उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि भारत जल्द ही सभी कानूनी, वाणिज्यिक और डिजिटल प्रणालियों में भारतीय मानक समय-आईएसटी के उपयोग को अनिवार्य करेगा। उन्होंने कहा कि विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत जल्द ही नियम अधिसूचित किए जाएंगे।
आज नई दिल्ली में मानक समय के प्रसार पर गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए श्री जोशी ने सीएसआईआर-एनपीएल और इसरो के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही मानक समय परियोजना के रणनीतिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल फोरेंसिक जांच को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी और साइबर ऑडिट क्षमताओं को मजबूत करेगी, जिससे भारत की डिजिटल व्यवस्था बेहतर होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वित्तीय बाजारों, बिजली ग्रिड, दूरसंचार और परिवहन जैसे क्षेत्रों में आईएसटी का सटीक और समान होना राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।