दिल्ली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर दो किलोग्राम से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली चरस जब्त की गई है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र से मादक पदार्थ लाकर दिल्ली में बेचता था।
दिल्ली पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पिछले 15 दिनों में करीब 55 किलोग्राम गांजा, सात हजार आठ सौ क्वार्टर अवैध शराब, दो किलोग्राम से अधिक चरस और 11 ग्राम स्मैक जब्त की गई हैं।