सांस्कृतिक स्रोत और प्रशिक्षण केंद्र-सीसीआरटी अपने स्थापना दिवस और माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती के अवसर पर 31 मई को एक विशेष नाट्य प्रस्तुति- “कर्मयोगिनी माता अहिल्या” का आयोजन करेगा। इस नाटक में माता अहिल्याबाई होल्कर की कहानी प्रस्तुत की जायेगी। सीसीआरटी ने बताया कि यह नाटक न केवल एक मंच है बल्कि एक मंदिर जहाँ विचारों के दीप, संवेदनाओं की आरती, और इतिहास से वर्तमान व भविष्य रोशन हो। इसका आयोजन सीसीआरटी के नई दिल्ली स्थित परिसर में दोपहर तीन बजे शुरू होगा।
Site Admin | मई 29, 2025 7:30 अपराह्न
माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती के अवसर पर 31 मई को एक विशेष नाट्य प्रस्तुति- “कर्मयोगिनी माता अहिल्या” का आयोजन
