महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित ‘मेरी सहेली’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्य की किशोरी, बालिकाओं और महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमती आर्या ने कहा कि मासिक धर्म महिलाओं के लिए ईश्वर का एक पवित्र वरदान है जो उन्हें सृष्टि की रचयिता बनाता है। इस विषय पर समाज में फैली भ्रांतियों पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर सामाजिक सोच में बदलाव आना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान बालिकाओं को पौष्टिक आहार लेना तथा स्वच्छ व स्वस्थ उपाय अपनाना जरूरी है।
श्रीमती आर्या ने कहा कि केंद्र सरकार देश भर में स्थित हजारों जन औषधि केन्द्रों पर मात्र 1 रुपये में सुरक्षित सेनेटरी पैड वितरित करती है।
Site Admin | मई 29, 2025 10:39 पूर्वाह्न
महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बालिकाओं से मासिक धर्म के दौरान पौष्टिक आहार लेने तथा स्वच्छ व स्वस्थ उपाय अपनाने का आग्रह किया
