महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में प्रमुख उम्मीदवारों में एरंडोल से सतीश अन्ना पाटिल, गंगापुर से सतीश चव्हाण, शाहपुर से पांडुरंग बरोरा, परांडा से राहुल मोटे, बीड से संदीप क्षीरसागर, बगलान से दीपिका चव्हाण, येओला से माणिकराव शिंदे, नासिक पूर्व से गणेश गिते, उल्हासनगर से ओमी कलानी और अकोला से अमित भांगरे शामिल हैं। पार्टी ने कल अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी, जिसमें 45 सीटें शामिल थीं। आज की घोषणा के बाद अब तक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की कुल संख्या 67 हो गई है।
Site Admin | अक्टूबर 26, 2024 7:24 अपराह्न | Maharashtra