महाराष्ट्र राज्य विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र आज शुरू हुआ। श्री कालिदास कोलाम्बकर विधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष बने। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। उसके बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
अस्थायी अध्यक्ष कालिदास कोलाम्बकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ने आज शपथ ली। शेष सदस्यों को कल शपथ दिलाई जायेगी। इस बीच शिव सेना उद्धव बाल ठाकरे पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिंक वोटिंग मशीनों के कथित दुरूपयोग के विरोध में महा विकास अघाडी के सदस्यों ने सत्र के पहले दिन आज शपथ नहीं ली।