महाराष्ट्र में पहली कक्षा से विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने आज यह घोषणा की।
श्री भुसे ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ-साथ खेल शिक्षक, राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के कैडेट्स और स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य देश के प्रति प्रेम-भावना को बढ़ावा देना और नियमित व्यायाम तथा अनुशासन की आदत डालना है। इससे विद्यार्थियों को जीवन भर लाभ होगा।
योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए, राज्य की मौजूदा स्कूली खेल और युवा संगठनों के अलावा लगभग ढाई लाख पूर्व सैनिकों को शामिल किया जाएगा। यह पहल पूरे महाराष्ट्र में स्कूली पाठ्यक्रम में शारीरिक और मूल्य-आधारित शिक्षा को बढावा देने की दिशा में अनूठा प्रयास है।