महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में भाग लेने वाले एनसीसी महाराष्ट्र निदेशालय के 124 कैडेटों को सम्मानित किया है। उन्होंने सभी कैडेटों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।
अपने सम्बोधन के दौरान राज्यपाल ने युवाओं में ईमानदारी, देशभक्ति, धर्मनिरपेक्षता और अनुशासन के मूल्यों को विकसित करने में एनसीसी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।