महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में नगर निकाय चुनाव समय पर और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार होंगे। पुणे में आज श्री फडणवीस ने कहा कि सरकार कुछ क्षेत्रों में तेज मानसून होने पर निर्वाचन आयोग से 15-20 दिनों का विस्तार मांगेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस का महायुति गठबंधन आगामी चुनाव एक साथ लड़ेंगे। इस महीने के शुरु में, सर्वोच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में चार महीने के भीतर नगर निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया था।