मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 8:13 अपराह्न | Modi

printer

महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के विकास के लिए महायुति सरकार ने अथक प्रयास किए हैं- नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के विकास के लिए महायुति सरकार ने अथक प्रयास किए हैं। श्री मोदी ने नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले ढाई वर्ष में मराठवाड़ा क्षेत्र में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश देखा गया है। उन्‍होंने क्षेत्र में 11 सिंचाई परियोजनाओं का उल्‍लेख किया और कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि समेत विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत नांदेड़ के पांच लाख से अधिक किसानों को डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। उन्‍होंने दिल्‍ली-मुम्‍बई औद्योगिक गलियारे, रेल कोच फैक्‍टरी, लॉजिस्टिक पार्क, समृद्धि हाइवे, शक्ति पीठ एक्‍सप्रेस-वे और नांदेड़ से दिल्‍ली तथा आदमपुर के लिए नई विमान सेवा जैसे विकास कार्यक्रमों पर जोर देते हुए कहा कि इनसे स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में रिकॉर्ड बहुमत के साथ सरकार का गठन किया है।

    विधानसभा चुनाव के साथ ही नांदेड़ लोकसभा सीट का उपचुनाव भी 20 नवम्‍बर को होगा।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान