दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज कहा है कि महर्षि भगीरथ का जीवन लोगों को सिखाता है कि संघर्ष की राह पर अकेला चलने वाला भी इतिहास रच सकता है। राजधानी के छतरपुर में महर्षि भगीरथ जयंती के समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती गुप्ता ने कहा कि जब प्रयास जनहित में हो, तो सृष्टि भी साथ देती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में भगीरथ प्रयास हर उस व्यक्ति की पहचान बन चुका है, जो सीमित संसाधनों में भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भगीरथ जयंती के पावन अवसर पर लोग यह संकल्प लें कि वे भी अपने जीवन में ऐसा कार्य करेंगे, जो समाज को दिशा दे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि भाटी माइन्स स्थित संजय कॉलोनी को सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम में ओड समाज के नेताओं ने अपनी समस्याएं बताईं और ओड समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की।