मध्य यूक्रेनी शहर द्निप्रो पर रूस के ड्रोन हमले में चार लोग मारे गए हैं और 21 घायल हो गए हैं। क्षेत्र के प्रमुख सेरही लिसाक ने बताया कि कल देर रात हुए हमले के बाद एक रेस्तरां परिसर और कई आवासीय इमारतों में आग लग गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि रात भर राजधानी कीव सहित कई अन्य यूक्रेनी क्षेत्रों में हवाई सायरन की आवाज़ें सुनी गईं।
इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पश्चिमी बेलगोरोड क्षेत्र में तीन यूक्रेनी ड्रोन को या तो रोक दिया गया या मार गिराया गया। रूस ने बार-बार यूक्रेन पर रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर हमला करने का आरोप लगाया है।