मध्य प्रदेश में सूरज के तेवर तीखे बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों में लू और बाकी इलाकों में तेज गर्मी बनी रहेगी। 13 जून से फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वहीँ, कल 28 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। नौगांव में सबसे ज्यादा 46.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में भी पारा 43.4 डिग्री तक पहुँच गया। नर्मदापुरम, गुना, खजुराहो, टीकमगढ़ और सागर में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रहा।
Site Admin | जून 11, 2025 12:43 अपराह्न
मध्य प्रदेश में लू और तेज गर्मी का प्रकोप जारी
