मध्य प्रदेश में दतिया जिले में आज लगातार बारिश के कारण दीवार गिरने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। जिला कलेक्टर संदीप माकिन ने कहा कि यह घटना तब हुई जब खलकापुरा इलाके में राजगढ़ किले की 400 साल पुरानी दीवार ढह गई। दीवार दो कच्चे मकानों पर गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के नौ लोग दब गए। ऑपरेशन के बाद दो लोगों को बचाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।