मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में कल देर रात सीमेंट से भरा ट्रक पलटने से छह महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इस हादसे में सीमेंट से भरा ट्रक वैन पर गिर गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वैन में सवार सभी यात्री मेघनगर के रहने वाले थे और शादी समारोह से लौट रहे थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक को गंभीर चोटों के कारण गुजरात के दाहोद में स्थानांतरित कर दिया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है।
Site Admin | जून 4, 2025 5:02 अपराह्न
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में कल देर रात सीमेंट से भरा ट्रक पलटने से छह महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत
