उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ आज पूरा विश्व एकजुट है। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर में कृषि उद्योग सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश को अपने सशस्त्रबलों की बहादुरी पर गर्व है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के जरिये आतंकवादियों को कड़ा सबक मिला है।
श्री धनखड ने कार्यक्रम के दौरान लगभग 116 करोड़ रुपये के 86 निर्माण कार्यों का उद्घाटन और भूमि पूजन किया।