मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने आज इंफाल के एम.एफ.एस.डी.एस पैलेस कम्पाउंड में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने दिवंगत देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी और महान बुद्धिजीवी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया। राज्यपाल ने डॉ. मुखर्जी की निस्वार्थ सेवा, राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और संवैधानिक अखंडता की निर्भीक तलाश की विरासत को स्मरण करने और उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
Site Admin | जुलाई 6, 2025 9:20 अपराह्न
मणिपुर: राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर उनके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया
