प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा मंत्रिमंडल में दो अहम फैसले लिये गये हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है, वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 में लागू होंगी। श्री वैष्णव ने कहा चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा मंत्रिमंडल ने स्पेस सेक्टर को लेकर बहुत बडा फैसला लिया है। वर्ष 2040 तक भारत के चांद पर पहुंचने के लक्ष्य में तीसरे लांच पैड की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि 3 हजार नौ सौ 85 करोड की लागत से तीसरे लांच पैड को मंजूरी दी।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 5:38 अपराह्न
मंत्रिमंडल ने स्पेस सेक्टर को लेकर बडा फैसला लिया है- सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
