प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के जम्बूरी मैदान में लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री खुली गाड़ी से लोगों के बीच पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने संस्कृतिक विभाग की ओर से सुशासन, महिला सशक्तीकरण, संस्कृति पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
भोपाल पहुंचने पर श्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। राजाभोज हवाई अड्डे पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री की आगवानी की। आयोजन स्थल पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।