भूकंप प्रभावित म्यांमा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे राहत कार्य बाधित होने के साथ-साथ बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। 28 मार्च को आए 7 दशमलव 7 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या तीन हजार चार सौ 71 हो गई है, जबकि चार हजार छह सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और दो सौ 14 लापता हैं।
भूकंप के केंद्र के नज़दीक मांडले में वर्षा और तेज़ हवाओं ने टेंट कैंपों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे बचे हुए लोग और उनका सामान भीग गया। तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे हैजा और दूसरी बीमारियों का डर बढ़ गया है।
भूकंप ने राजधानी नेपीडॉ समेत छह क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, जिससे बिजली और संचार व्यवस्था बाधित हो गई। पांच हजार से ज़्यादा इमारतें और सैकड़ों स्कूल, मंदिर, अस्पताल और पुल नष्ट हो गए।