मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम समेत उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। संवाददाताओं से बात करते हुए विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में आंधी और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आंधी, तेज़ हवाएँ और हल्की बारिश हो सकती है जबकि कल हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
Site Admin | मई 29, 2025 8:58 अपराह्न
भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी
