भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव योजना के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत पर नई दिल्ली में आज एक बैठक की अध्यक्षता की। इसमें मुख्य रूप से तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली और गुजरात राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारी उद्योग मंत्रालय ने बताया कि पीएम ई-ड्राइव योजना के वर्तमान चरण के अन्तर्गत, बेंगलुरु को लगभग चार हजार पांच सौ इलेक्ट्रिक बसें, हैदराबाद को दो हजार, दिल्ली को दो हजार आठ सौ, अहमदाबाद को एक हजार और सूरत को 600 बसें दी जाएंगी।
बैठक में श्री कुमारस्वामी ने कहा कि भारत टिकाऊ शहरी परिवहन की दिशा में साहसिक कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक बस आवंटन के साथ नवाचार और पर्यावरण चेतना सहित भारत की परिवहन प्रणाली के भविष्य को आकार दे रही है। श्री कुमारस्वामी ने देश के टिकाऊ परिवहन दृष्टिकोण को मजबूत करने में केंद्र-राज्य तालमेल के महत्व पर भी बल दिया।