इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सेवा क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है और अब इसे एक उत्पादनकर्ता राष्ट्र बनने का भी प्रयास करना चाहिए। आज शाम नई दिल्ली में भारतीय वेब ब्राउज़र विकास चुनौती और चिप्स टू स्टार्टअप कार्यक्रम के पुरस्कार समारोह में उन्होंने यह बात कही। श्री वैष्णव ने पारंपरिक दृष्टिकोण में बदलाव लाने पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज, शिक्षाविद, स्टार्टअप, छात्र और शोधकर्ता नवाचार को आगे बढ़ाने और नए समाधान बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग के सभी पहलुओं से समाधान आने चाहिए और सभी प्रतिभाओं को एक साथ मिलकर समाधान लाना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव, एस कृष्णन ने स्वदेशी वेब ब्राउज़र और इसकी विशेषताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। ज़ोहो कॉर्पोरेशन को विजेता चुना गया। स्टार्टअप टीम पिंग- प्रथम रनर-अप और टीम अजना दूसरी रनर-अप रही। विजेताओं को एक करोड़, 75 लाख और 50 लाख रुपये के पुरस्कार दिये गए। भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज को वेब ब्राउज़िंग में एक परिवर्तनकारी यात्रा के लिए मंच तैयार करते हुए लॉन्च किया गया था।