प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि भारत लोगों को जोड़ने वाले पर्यटन को और पाकिस्तान आतंकी पर्यटन को बढ़ावा देता है। श्री मोदी ने गुजरात में सीमावर्ती जिले कच्छ के भुज में आज एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर निहित स्वार्थ के लिए देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को मानवता को बचाने और आतंकवाद का खात्मा करने का मिशन बताते हुए कहा कि भारत की लड़ाई सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ है और इसे बढ़ावा देने वाले हमारे दुश्मन हैं। श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय मासूमों को निशाना बनाया, जिसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने विकास, शांति और समृद्धि का मार्ग चुना है। उन्होंने पिछले दो दशक में कच्छ के बदलाव की प्रशंसा की। श्री मोदी ने वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कच्छ रनवे को बहाल करने वाली कच्छ की बहादुर महिलाओं को श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी ने गुजरात की यात्रा पर आज भुज में 53 हजार चार सौ करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कच्छ की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कच्छ अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से हरित हाइड्रोजन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में उभरा है।
प्रधानमंत्री ने कच्छ के दीनदयाल बंदरगाह और मुंद्रा बंदरगाह के उल्लेखनीय योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दुनिया का एक तिहाई समुद्री व्यापार इन्हीं बंदरगाहों से होता है। श्री मोदी ने बंदरगाह आधारित विकास, बंदरगाहों के आधुनिकीकरण, पर्यटन और युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समुद्री खाद्य से लेकर पर्यटन और व्यापार तक, भारत तटीय क्षेत्रों में एक नई व्यवस्था बन रही है।
आज शुरू की गई परियोजनाओं में कच्छ और जामनगर में सौर पार्क, सौराष्ट्र के विभिन्न जिलों में एचटीएलएस पारेषण लाइनें, तापी में एक ताप ऊर्जा संयंत्र और जामनगर में एक नया 66 किलोवॉट का विद्युत उपकेन्द्र शामिल हैं।