भारत ने यूक्रेन को रक्षा साजो-समान के निर्यात करने की रॉयटर्स मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि मंत्रालय इस रिपोर्ट को अटकलबाजी और भ्रामक मानता है। उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसा कोई उल्लंघन नहीं किया है और ऐसा कुछ भी नहीं है, इसलिए यह गलत और शरारतपूर्ण है।
श्री जयसवाल ने कहा कि भारत के पास सैन्य और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात के संबंध में अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुपालन का एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है।