भारत ने मालदीव के विदेशी मुद्रा भंडार में हाल ही में हुए सुधार पर संतोष व्यक्त किया है और इसका श्रेय दोनों देशों के बीच मुद्रा विनिमय व्यवस्था की सफलता को दिया है।
मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के भंडार में वृद्धि काफी हद तक अक्टूबर 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मुद्रा विनिमय समझौते के तहत 40 करोड डॉलर की कटौती के कारण हुई। भारत ने कहा है कि इस वित्तीय सहायता ने मालदीव पर बाहरी तरलता दबाव को तत्काल कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
भारत ने कहा है कि यह फिच रेटिंग्स की हाल की टिप्पणियों के अनुरूप है, जिसने मालदीव के क्रेडिट आउटलुक पर मुद्रा विनियमन के सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार किया।