केंद्रीय सूचना और प्रसारण तथा संसदीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि भारत ने पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण विकास और सुशासन देखा है। पुद्दुचेरी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश भ्रष्टाचार और कमजोर प्रशासन के एक युग से निकल कर पारदर्शी और जन-केंद्रित शासन में परिवर्तित हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण और गरीबी उन्मूलन को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद विकास और ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी के सफल उपयोग और नक्सल गतिविधियों में गिरावट के लिए मोदी सरकार की सराहना की।