भारत ने पश्चिम एशिया की बिगडती स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इसका असर इस क्षेत्र और इसके बाहर के देशों की शांति और स्थिरता पर पड सकता है। नई दिल्ली ने सभी संबंधित पक्षों को संयम बरतने और संवाद तथा कूटनीति की राह अपनाने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि चल रही शत्रुता किसी के हित में नहीं है। बेगुनाह बंधक और नागरिक आबादी इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। वक्तव्य में कहा गया है कि इस क्षेत्र में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के साथ संपर्क बनाये हुए है।