लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि भारत ने कानून के शासन, वैश्विक सहयोग और विश्व मंच पर वार्ता की जरूरत का हमेशा समर्थन किया है। ब्राजील के ब्रासिलिया में ब्रिक्स संसदीय मंच की 11वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के बाद साझा किए गए एक वीडियो में श्री बिरला ने बताया कि उनकी सार्थक वार्ता और विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच संसदीय सहयोग मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की गई तथा एआईई प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढावा देने और आर्थिक मामलों में सामूहिक रूप से कार्य करने पर चर्चा हुई।
लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि ब्रिक्स के सदस्य देशों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और संयुक्त प्रयासों से आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया।
श्री बिरला ने बताया कि भारत अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा और सदस्य देशों के साथ आर्थिक, सामाजिक, व्यापारिक, एआई तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सार्थक और उपयोगी शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को सुनिश्चित करेगा।