अगले महीने की 28 तारीख से शुरू होने वाले रोमांचक ‘भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर’ के लिए भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक रेल चलाई जायेगी। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, सूचना एवं प्रचार, दिलीप कुमार ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होने वाला 14 दिवसीय टूर गुवाहाटी, शिलांग और चेरापूंजी होते हुए पश्चिम बंगाल के हासीमारा रेलवे स्टेशन पहुंचेगा, जहां से पर्यटकों को सड़क मार्ग से फुएंत्सोलिंग ले जाया जाएगा, जहां से वे भूटान में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि टूर के दौरान पर्यटक थिम्पू, पुनाखा और पारो की सैर करेंगे, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पवित्र स्थलों के लिए मशहूर हैं। इसी तरह, पर्यटक यात्रा कार्यक्रम के अनुसार कई अन्य स्थानों पर भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेन में 150 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी।
पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए अपना टूर बुक कर सकते हैं।