प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर पी. के. मिश्रा ने कहा है कि भारत गर्मी के खतरों से निपटने के लिए दूरदर्शितापूर्ण सोच अपना रहा है और समय रहते ही समुचित उपाय करने पर जोर देता है। अत्यधिक गर्मी से होने वाले खतरों के प्रबंधन के बारे में जिनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रही गर्मी के कारण जन स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिरता और पर्यावरण के लिए खतरा बढ़ता है जिससे निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम विमोचन कार्यालय की पहल का भारत स्वागत करता है।
उन्होंने बताया कि भारत में समूची सरकार और समूचे समाज को इस समस्या से निपटने के लिए सक्रिय करने पर जोर दिया जा रहा है और वह अपनी विशेषज्ञता और तकनीकी क्षमता को वैश्विक सहयोगियों के साथ साझा करने को हमेशा तैयार है।