भारत के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 36 वर्षीय पीयूष ने 20 वर्षों के अपने कैरियर में घरेलू मैचों के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन टेस्ट, 25 एकदिवसीय और सात ट्वंटी-ट्वंटी मैच खेले हैं।
उन्होंने 2012 ट्वंटी-ट्वंटी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। वे 2007 ट्वंटी-ट्वंटी विश्व कप और 2011 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चावला को उनके यादगार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।