वर्तमान और भविष्य के अंतरिक्ष अनुसंधानों में सहयोग के उद्देश्य से वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए एक्सियम स्पेस कंपनी के चौथे मिशन की रवानगी एक दिन के लिए स्थगित कर दी गयी है। खराब मौसम के कारण यह निर्णय लिया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष वी. नारायणन ने बताया कि अब एक्सियम-4 मिशन भारतीय समयानुसार कल शाम साढ़े पांच बजे केप कैनेवरल के कैनेडी स्पेस सेंटर से भेजा जाएगा।
अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस एक्स ड्रैगन कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉंच पैड 39 से रवाना होगा। इस ऐतिहासिक मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला के अतिरिक्त अमरीका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री 14 दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र में रहेंगे। शुभांशु शुक्ला ने एक्सियम स्पेस से जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि वे इस मिशन में शामिल होकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह मिशन मौजूदा और लंबी अवधि के अंतरिक्ष अभियानों के अलावा कक्षा में संग्रहीत डेटा के जरिये पृथ्वी से संबंधित अध्ययनों में भी मदद करेगा। चारों अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।