विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि भारत के गगन यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने वाले एक्सिओम मिशन-4 का प्रक्षेपण स्थगित कर दिया है। डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि फाल्कन 9 के बूस्टर के सात सेकंड के हॉट टेस्ट के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन लीक का पता चला था। उन्होंने कहा कि इसरो, एक्सिओम और स्पेसएक्स टीमों द्वारा संयुक्त समीक्षा के बाद इसको ठीक करने और उड़ान से पहले इसे फिर से सत्यापित करने का निर्णय लिया गया।
Site Admin | जून 11, 2025 11:59 पूर्वाह्न
भारत के गगन यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने वाले एक्सिओम मिशन-4 का प्रक्षेपण स्थगित: डॉ. जितेन्द्र सिंह
