नवम्बर 3, 2024 8:32 पूर्वाह्न

printer

भारत के करण सिंह और फ्रांस के फ्लोरेंट बैक्‍स की जोड़ी ने  ए.टी.पी. चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्‍स का खिताब जीता

भारत तथा फ्रांस के करण सिंह और फ्लोरेंट बैक्‍स की जोड़ी ने कांगो के ब्रेज़विले में आयोजित ए.टी.पी. चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्‍स का खिताब जीत लिया है। उन्‍होंने इटली के सिमोन एगस्‍ट‍िनी और दक्षिण अफ्रीका के एलेक बैक्‍ले की जोड़ी को हराया। यह करण का पहला खिताब है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला