भारत की मालविका बंसोड़ और आयुष शेट्टी जर्मनी के सारब्रुकन में खेले जा रहे हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
महिला एकल क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त मालविका बंसोड़ ने चौथी वरीयता प्राप्त वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह को हराया। आज सेमीफाइनल में उनका मुकाबला डेनमार्क की जूली डावल जैकबसेन से होगा।
वहीं, पुरुष एकल वर्ग में आयुष शेट्टी ने फिनलैंड के कैले कोलजोनेन को हराया। फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए आज आयुष का सामना फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा।