प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की नारी शक्ति विभिन्न क्षेत्रों में उदाहरण प्रस्तुत कर रही है और विकसित भारत के संकल्प में सक्रिय रूप से भाग ले रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री मोदी ने पिछले 11 वर्षों में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर सरकार के फोकस को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने कई प्रभावशाली पहलों के माध्यम से महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को फिर से परिभाषित किया है। इनमें स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से सम्मान सुनिश्चित करना, जन धन खातों के माध्यम से वित्तीय समावेशन और जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण शामिल हैं।
श्री मोदी ने उज्ज्वला योजना को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे कई घरों की रसोई धुंआ मुक्त हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे मुद्रा ऋणों ने लाखों महिलाओं को उद्यमी बनने और स्वतंत्र रूप से अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम बनाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं के नाम पर मकानों के प्रावधान ने भी उनकी सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना पर उल्लेखनीय प्रभाव डाला है। प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को याद किया और इसे बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि महिलाएं विज्ञान, शिक्षा, खेल, स्टार्टअप और सशस्त्र बलों सहित सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और लोगों को प्रेरित कर रही हैं।