विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था देश के विकास में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएगी। एक निजी मीडिया को दिए गए साक्षात्कार के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ रूपये के कोष को मंजूरी दी है और जैव अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से बायो ई-3 नीति भी बनाई है।
इसके साथ ही उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में जो प्रमुख पहल किए है, वे उनके वैश्विक नवाचार मंच पर भारत की भूमिका को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार द्वारा उठाए गए ये कदम न केवल भारत के वैज्ञानिक कौशल को मजबूत कर रही है बल्कि एक स्थायी और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाने में भी योगदान दे रही है