भारत और मलेशिया ने आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने, साइबर सुरक्षा, रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। आज नई दिल्ली में भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता के दौरान दोनों देशों ने, महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ मृदाओं में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
दिल्ली में NSA अजीत डोभाल और मलेशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक Raja Dato Nushirwan Bin Zainal Abidin की सह-अध्यक्षता में पहली #India–#Malaysia सुरक्षा वार्ता हुई।
▪️दोनों पक्षों ने सुरक्षा, रक्षा और समुद्री क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। pic.twitter.com/lgKIIIU3Wn
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 7, 2025
भारत-मलेशिया की पहली सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन ने की। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया, इसके साथ ही सुरक्षा, रक्षा और समुद्री क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की भी समीक्षा की गई।