विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कल नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स के साथ बैठक में ये बात कही। डॉक्टर जयशंकर ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की हाल की सफल भारत यात्रा का भी उल्लेख किया।
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों देश उस यात्रा के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
इससे पहले, श्री पीटर्स दो दिवसीय दौरे पर कल दोपहर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनकी यह यात्रा भारत और न्यूजीलैंड के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की गति को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और प्रगाढ़ होंगे। श्री पीटर्स का स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्राकश नड्डा से मिलने का भी कार्यक्रम है।