भारत और नाइजीरिया के बीच दूसरा रणनीतिक और आतंकवाद विरोधी संवाद आज नई दिल्ली में संपन्न हो गया। दो दिन के इस संवाद में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और नाइजीरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नुहु रिबाडु ने साइबर स्पेस, आतंकवाद, उग्रवाद, कट्टरपंथ के खतरों और चुनौतियों, अंतर्राष्ट्रीय अपराध, हथियारों और नशीली दवाओं की तस्करी पर चर्चा की।
दोनों पक्षों ने सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए सहयोग और दृढ़ विश्वास को दोहराया। इस संवाद में द्विपक्षीय क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमति बनी। श्री नुहु रिबाडु ने मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के परिसर का भी दौरा किया।