वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियो डी जेनेरियो में कल रात ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों के साथ अपनी बैठकों के दौरान कार्यनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
रूस के वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोफ के साथ बैठक में उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में आपसी सहयोग के मुद्दों सहित न्यू डेवलपमेंट बैंक से जुडे़ मामलों पर चर्चा की। वित्त मंत्री सीतारामन ने चीन के वित्त मंत्री लैन फोआन से भी भेंट की। उन्होंने कहा कि विश्व की दो सबसे बड़ी और तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाएं होने के नाते भारत और चीन, समावेशी वैश्विक विकास और नवाचार का पुरोधा बनने की स्थिति में है।
ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हेडेड के साथ अपनी बैठक में श्रीमती सीतारामन ने ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता के दौरान बहु-ध्रुवीय विश्व व्यवस्था और ब्रिक्स के विस्तार में ब्राजील की प्रतिबद्धता सहित उसके समर्पित प्रयासों की सराहना की।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत, ब्राजील द्वारा तय की गई कार्यसूची और प्राथमिकताओं का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2026 में ब्रिक्स देशों की अध्यक्षता संभालने के बाद भारत, परिणाम आधारित इस सहयोग को जारी रखेगा।