मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2025 7:47 अपराह्न

printer

भारत और कनाडा जीवंत लोकतंत्र हैं- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच होने वाली बैठक, द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करेगी। जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए श्री मोदी की प्रस्तावित कनाडा यात्रा के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को पिछले सप्ताह कनाडा के प्रधानमंत्री का फोन आया था, जिसमें उन्हें जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा जीवंत लोकतंत्र हैं, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं।

    एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय और कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच मौजूदा तंत्र के अंतर्गत समय-समय पर परस्‍पर सुरक्षा चिंताओं के मुद्दों पर चर्चा की जाती है। उन्होंने कहा कि यह जुड़ाव जारी रहने की संभावना है।

    चीन द्वारा पृथ्वी से संबंधित कुछ दुर्लभ-वस्तुओं के निर्यात नियंत्रण के बारे में पूछे जाने पर, श्री जायसवाल ने कहा कि चीन के वाणिज्य मंत्रालय और सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन ने अप्रैल की शुरुआत में इस संबंध में अपने निर्णय की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप व्यापार के लिए आपूर्ति श्रृंखला में पूर्वानुमान के लिए चीन के साथ-साथ भारत में भी चीन के संपर्क में है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 8:54 अपराह्न