विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और अमरीका की भागीदारी बहुआयामी और विशेष हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र्रपति पद पर निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत की है। श्री मोदी ने उनसे कहा कि भारत, अमरीका के साथ व्यापक वैश्विक और रणनीतिक भागीदारी मजबूत करने के लिए तत्पर है। श्री जायसवाल ने कहा कि भारत और अमरीका लोगों की बेहतरी और शांति तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
श्री जायसवाल ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच व्यापक आर्थिक संबंध हैं। पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच लगभग एक सौ 90 अरब अमरीकी डॉलर का व्यापार हुआ। उन्होंने कहा कि अमरीका भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और दोनों देश अपने व्यापार संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।
कनाडा के टोरंटो में कुछ कन्सुलर कैम्प रद्द किये जाने पर श्री जायसवाल ने कहा कि कनाडा सरकार से पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिये जाने के कारण ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि ये कैम्प भारतीय समुदाय के अनुरोध पर चलाये जाते हैं और समुदाय संगठनों की सुगमता के अनुरूप ऐसे कैम्प आयोजित किये जायेंगे। ब्रेम्पटन के मन्दिर पर हमले पर उन्होंने कहा कि भारत ने इन हमलों की निन्दा की है और और कनाडा सरकार से कानून के शासन को बनाए रखने और हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया है।
बांग्लादेश के चटगांव में हिंदू समुदाय पर हुए हमलों पर श्री जयसवाल ने कहा कि हिंदू समुदाय की संपत्ति और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा गया है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने और चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता दिये जाने के बारे में जानकारी दी कि अफगानिस्तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं, तीन सौ टन दवायें और 28 टन भूकम्प राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है।