प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने आज भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी और प्रगाढ करने के लिए विचार विमर्श किया। ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में अपना समर्थन व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने रक्षा औद्योगिक सहयोग, सुगम आपूर्ति श्रृंखला, महत्वपूर्ण खनिजों, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिन्द-प्रशांत के लिए साझा दृष्टिकोण द्विपक्षीय सहयोग के लिए आवश्यक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हुए चुनावों में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर श्री मार्लेस को बधाई दी। उन्होंने इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ को निमंत्रण भी दिया।