भारतीय सेना की टुकड़ी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट के लिए आज मंगोलिया के उलानबटार पहुंच गई है। यह अभ्यास इस महीने की 4 से 28 तारीख तक आयोजित होने वाला है। यह अभ्यास दुनिया भर के सैन्य बलों को एक साथ लाएगा ताकि वे सहयोग कर सकें और अपनी शांति स्थापना क्षमताओं को बढ़ा सकें। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य बहुराष्ट्रीय वातावरण में संचालन करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों को शांति स्थापना मिशनों के लिए तैयार करना है, जिससे शांति समर्थन अभियानों में अंतर-संचालन और सैन्य तत्परता बढ़े। यह अभ्यास उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजना और संयुक्त सामरिक अभ्यास पर केंद्रित होगा।
Site Admin | जून 11, 2025 2:13 अपराह्न
भारतीय सेना की टुकड़ी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट के लिए मंगोलिया के उलानबटार पहुंची
