भारतीय सूचना सेवा के पूर्व अधिकारी कमलकांत पंत का आज गुरुग्राम में निधन हो गया। 64 वर्षीय कमलकांत पंत लंबे समय से बीमार चल रहे थे। श्री पंत सितंबर 2020 में केंद्रीय संचार ब्यूरो -सी.बी.सी से निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले उन्होंने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग सहित सूचना प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न ईकाइयों में काम किया।