भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल से लद्दाख के थोइस से सात हजार किलोमीटर लंबी वायु वीर विजेता कार रैली निकाली जाएगी। इस कार रैली का समापन 29 अक्तूबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचने के साथ होगा। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली अक्तूबर को नई दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से इस रैली को रवाना किया था।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा वायु सेना योद्धाओं का समर्थन करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जिम्नी कारों के साथ लेह तक जाने के लिए थोइस पहुंचे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी कार रैली को समर्थन दिया है।