भारतीय रेलवे ने मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क के लिए बनाए जा रहे सभी नए कोचों में ऑटोमेटिक डोर-क्लोजिंग सिस्टम लगाने का फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरने से बचाना है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार ने कहा कि ऑटोमेटिक डोर क्लोजिंग सुविधाओं की स्थापना के लिए परिचालन में मौजूद सभी रेकों के संबंध में व्यवहार्यता अध्ययन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यात्रियों से कोच के दरवाजे पर बैठकर यात्रा न करने का आग्रह किया।