भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के चालू वित्त वर्ष में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। बैंक की आज जारी वार्षिक रिपोर्ट में घरेलू खपत में वृद्धि, मजबूत बैंक और कॉर्पोरेट बैलेंस शीट तथा निरंतर सार्वजनिक पूंजीगत व्यय से विकास को बढ़ावा मिलने का अनुमान है। अच्छे मॉनसून, वस्तुओं की कम कीमतों और बेहतर आपूर्ति श्रृंखलाओं की सहायता से मुद्रास्फीति में कमी आने की संभावना है। देश के निर्यात को वैश्विक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन व्यापार सौदे जोखिमों की भरपाई कर सकते हैं। विनिर्माण और निर्माण का विस्तार होने से नौकरियों और मांग में वृद्धि होगी।
Site Admin | मई 29, 2025 5:24 अपराह्न
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के चालू वित्त वर्ष में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है
